अल्मोड़ा, जून 26 -- चौखुटिया। पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल बनी हुई है। बुधवार को दो एंबुलेंस भी एक महिला को अस्पताल नहीं पहुंचा सकी। एक के बाद एक एम्बुलेंस के खराब होने से गर्भवती महिला को दिक्कतों से जूझना पड़ा। परिजनों ने बमुश्किल टैक्सी की सहायता लेकर महिला को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत के गनाई निवासी गर्भवती महिला संजना देवी पत्नी विजय कुमार को बुधवार को दर्द होने पर करीब साढ़े आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को रानीखेत रेफर कर दिया। एंबुलेंस की सहायता से उन्हें रानीखेत भेजा गया। संजना के पति विजय कुमार के अनुसार, एंबुलेंस महाकालेश्वर में खराब हो गई। आधे घंटे तक एंबुलेंस महाकालेश्वर के पास ही खड़ी रहीन आधे घंटे बाद वह किसी तरह एंबुलेंस ठीक हो सकी। तब जा...