एटा, जुलाई 25 -- शुक्रवार को एआए कोआपरेटिव और जिला कृषि अधिकारी ने जिले में उर्वरक खपत और मौजूद स्टॉक की समीक्षा की। संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर दो उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस को निस्तर करने की कार्रवाई की। समीक्षा बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह बताया कि बीते जून माह में अभियान चलाकर खाद-बीज की दुकानों से जांच के लिए उर्वरक के नमूने लिए गए थे। इसके साथ ही कुछ विक्रेताओं के अभिलेख पूर्ण न होने व अधिक यूरिया बिक्री पर कारण बताओ नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था। संतोषजनक जवाब न देने पर ब्लॉक शीतलपुर के गांव रामनगर स्थित मयंक खाद बीज नामक दुकान एवं कस्बा मिरहची में जनता खाद बीज भंडार नामक दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...