फतेहपुर, फरवरी 15 -- हरदोई, संवाददाता। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली शहर में तैनात एक उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया है। वही माधौगंज थाना क्षेत्र में एक उपनिरीक्षक एक सिपाही निलंबित किया गया है,जबकि दो पीआरडी के जवानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित उनके विभाग को पत्र लिखा गया है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि माधौगंज थाना क्षेत्र में तैनात अल्फा टीम में नियुक्त उपनिरीक्षक विनोद कुमार पीआरडी प्रमोद कुमार व कोबरा में तैनात सिपाही राहुल कुमार पीआरडी राम प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि थाना क्षेत्र में प्रभावी ग्रस्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग न करके ड्यूटी में लापरवाही एवं शिथिलता बरती गई है। यह कार्रवाई बिलग्राम क्षेत्र अधिकारी की ओर से प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इस मामले की ...