सहारनपुर, सितम्बर 23 -- नगर क्षेत्र के दो उचित दर विक्रेताओं ने व्यक्तिगत कारणों से अपनी दुकानों से त्यागपत्र दे दिया है। न्यू माधो नगर स्थित उचित दर दुकान संख्या 51 एवं मोहल्ला गढ़ी मलूक स्थित दुकान संख्या 48 के विक्रेताओं ने अपने-अपने त्यागपत्र जिला पूर्ति अधिकारी को सौंप दिए हैं, जिन्हें स्वीकृत कर लिया गया है। वहीं विभाग ने आमजनों की सुविधा के लिए दुकानों को नजदीकी दुकानों से अटैच कर दिया गया है। उचित दर विक्रेता सुबोध शर्मा की दुकान संख्या 51 न्यू माधो नगर में स्थित है, उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं एवं पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। वहीं, मोहल्ला गढ़ी मलूक की दुकान संख्या 48 के विक्रेता संजय कुमार पुत्र स्व. भोपाल सिंह निवासी शारदा नगर, पुराना तेल मिल गली नं. 9 ने घरेलू कारणों से त्यागपत्र सौंपा...