लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों ने मिल बाईपास रोड पर दो ई रिक्शा से 8 बैट्री पार कर दीं, जिनकी कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है। तहरीर पुलिस को दी गई है। बैट्री चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। मिल बाईपास रोड पर डॉक्टर जगदीश वर्मा के मकान के सामने रह रहे नसरुद्दीन और सोनू के यहां हुई। दोनों ने दिन में सवारियां ढोने के बाद शाम को अपने-अपने ई रिक्शा दरवाजे पर खड़े कर लिए और जब सुबह उठा तो दोनों ई रिक्शा से बैट्रियां गायब थी। नसीरुद्दीन का कहना है कि चोर दोनों ई रिक्शा से आठ बैट्रियां चुरा ले गए हैं। जिनकी बाजार में कीमत 80 हजार रुपये है। नसीरुद्दीन का कहना है कि इससे पहले भी उसके ई रिक्शा से बैटरियां चोरी हो गई थी जो अभी तक नहीं मिली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...