गाजीपुर, फरवरी 24 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले की मुहम्मदाबाद और जंगीपुर पुलिस को 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। दोनों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया। जंगीपुर संवाद के अनुसार चौकी प्रभारी मंडी समिति उपनिरीक्षक सुनील सिंह संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ताजपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सामने से आ रहे एक युवक की तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा और कारतूस मिला। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मधुबन थाना खानपुर है। उसके खिलाफ कई थानों में पहले से मुकदमा दर्ज है। मुहम्मदाबाद संवाद के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बढ़िया ग्राम स्थित रेलवे क्रॉस...