लखनऊ, अप्रैल 14 -- आलमबाग से महिला का अपहरण कर मलिहाबाद में दुष्कर्म कर हत्या के मामले में लापरवाही बरतने, हाल ही में एक युवक की गर्दन रेते जाने और अन्य बढ़ती अपराधिक घटनाओं के कारण इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह को हटा दिया गया। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने उन्हें पश्चिम जोन से संबद्ध कर दिया गया है। इसके अलावा रहीमाबाद इंस्पेक्टर अनुभव सिंह को गैर जनपद स्थानांतरण के चलते लाइन भेज दिया गया। मलिहाबाद का नया प्रभारी पुलिस लाइन में तैनात सुरेश सिंह भाटी को बनाया गया है। वहीं, माल इंस्पेक्टर रहे आनंद कुमार द्विवेदी को रहीमाबाद इंस्पेक्टर का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा सआदतगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह को बाजारखाला, बाजारखाला इंस्पेक्टर रहे संतोष कुमार आर्य को सआदतगंज, काकोरी इंस्पेक्टर रहे नवाब अहमद को माल थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं...