झांसी, फरवरी 14 -- झांसी,संवाददाता एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर सहित 15 दरोगाओं के स्थानांतरण कर दिए है। वहीं एक दरोगा का थाना समथर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया है। एसएसपी कार्यालय से जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार इंस्पेक्टर सुधारक सिंह व इंस्पेक्टर राजेश पाल सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, दरोगा रविकांत गोस्वामी को चौकी प्रभारी खण्डेराव गेट से थाना गरौठा, दरोगा सतेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी खण्डेराव गेट थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी चमनगंज सीपरी बाजार अमित तोमर को थाना मऊरानीपुर, दरोगा गौरव कुमार के थाना मऊरानीपुर से चौकी चमनगंज प्रभारी, दरोगा अंकित पवार को चौकी प्रभारी लहरगिर्द से थाना नवाबाद, विकास कुमार को थाना बड़ागांव से चौकी लहरगिर्द, अमर सिंह को पुलिस लाइन से थाना गरौठा, हीरालाल को पुलिस लाइन से थाना मोंठ, राम प्रसाद को पुल...