पाकुड़, जुलाई 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले में दो पुलिस निरीक्षक को प्रोन्नति मिली है। पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात थे व पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मुफ्फसिल प्रभाग के पद पर तैनात थे। जिन्हें डीएसपी पद पर प्रोन्नति मिली है। एसपी निधि द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक सभागार में आयोजित समारोह में इन पुलिस निरीक्षकों को स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी ने शुभकामनाएं देते हुए बुके भेंट किया। इन अधिकारियों को अपने कार्य को निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जितेंद्र कुमार, एसडीपीओ डीएन आजाद, एसपी रीडर योगेन्द्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...