फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। एसपी अनूप कुमार सिंह ने शनिवार शाम दो इंस्पेक्टर और 15 उपनिरीक्षको का तबादला किया। इंस्पेक्टर केशरी प्रसाद यादव को पुलिस लाइन से अपराध निरीक्षक थाना हथगाम सुरेश चन्द्र वर्मा विशेष जांच प्रकोष्ठ से अपराध निरीक्षक बिंदकी, शिव कुमार यादव पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, एसआई कैसर को थाना चांदपुर से थाना हथगाम, सत्येन्द्र कुमार को थाना हुसैनगंज से थाना राधानगर, दिनेश चन्द्र मिश्र को सदर कोतवाली से पुलिस लाइन, श्याम सुन्दर गिर को थाना खखरेरु, मुन्नी लाल को पुलिस लाइन से थाना धाता, अवधेश कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से थाना जाफरगज, कौशल पति को पुलिस लाइन से थाना चांदपुर, उत्तम आर्य को थाना चांदपुर, रामकिशोर यादव को खागा से पुलिस लाइन, हीरा लाल को थाना हथगाम से पुलिस लाइन हजारीलाल को थाना खखरेरू से थाना मलव...