अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा, संवाददाता।पुलिस विभाग में मंगलवार रात बड़े पैमाने पर तबादले हुए। एसपी अमित कुमार आनंद ने दो इंस्पेक्टर, 19 दरोगा और 15 पुलिसकर्मियों का कार्य क्षेत्र बदल दिया। इनमें 11 चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। जानकारी साझा करते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक शिवप्रकाश सिंह को प्रभारी फीडबैक फॉलोअप सेल बनाया गया है जबकि अजब सिंह को अपराध शाखा में भेजा है। वहीं, दढि़याल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को डिडौली की जिवाई चौकी का प्रभारी बनाया है। जिवाई चौकी प्रभारी सुधीर तोमर को गजरौला चौपला चौकी की जिम्मेदारी दी है। गजरौला चौपला चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को ब्रजघाट चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। ब्रजघाट चौकी प्रभारी नितेंद्र वशिष्ठ को कुमराला चौकी प्रभारी बनाया है। कुमराला चौकी प्रभारी रवि कुमार क...