मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- गत रविवार की रात्रि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर धोला पुल के समीप ट्रक चालक ने बाइक सवार तमिलनाडु निवासी दो इंजीनियरों की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। दोनों ही मेरठ में मेरठ में ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रंट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन में तैनात थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार को परिजनों की तहरीर पर मंसूरपुर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर परिजनों दोनों मृतकों का शव लेकर तमिलनाडू रवाना हो गए । जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर बाइक पर सवार होकर करीब 26 वर्षीय अविनेश एस निवासी राजा गणपति नगर त्रिपुर तमिलनाडु हाल निवासी अम्मान ड्राइविंग स्कूल त्रिपुर तमिलनाडु व करीब 31 वर्षीय मेधव रमन अंजुम निवासी विश्वनाथपुरम त्रिवेनवैली त...