समस्तीपुर, फरवरी 15 -- ताजपुर। ताजपुर में कोठिया एवं सिरसिया पंचायत में पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरते जाने के आरोप में सेवा मुक्त कर दिया गया है। दो आवास सहायकों पर गाज गिरने से यहां के अन्य पंचायत में आवास सहायकों में हड़कंप मची हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी बारी बारी से सिरसिया एवं कोठिया पंचायत का औचक निरीक्षण कर पीएम आवास योजना सर्वेक्षण कार्य की जांच की थी। जांच के दौरान स्थानीय लोगों से ग्रामीण आवास सहायक के विरुद्ध ढ़ेर सारी अनियमितता एवं शिकायतें मिली थी। निरीक्षण में लोगों की शिकायत सही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोठिया के आवास सहायक प्रियरौशन एवं सिरसिया के आवास सहायक पंकज कुमार को सेवा मुक्त कर दिया गया। बीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि आगे भी...