धनबाद, नवम्बर 1 -- कतरास, प्रतिनिधि। छाताबाद पांच नंबर ग्राउंड के पास बीसीसीएल के एक आवास में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक दरार पड़ जाने से परिजनों में दहशत फैल गई। आवास के अंदर रह रहे लोग तुरंत घर छोड़कर बाहर निकले और शोर मचाने लगे। आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और मदद कर आवास के अंदर रखे सभी सामान को बाहर निकाला। लोगों ने बताया कि आवास के कमरों की दीवारों में जगह-जगह दरार पड़ गई है। जमीन पर भी दरार पड़ी है।Rs. सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बीसीसीएल प्रबंधन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सुरक्षा सेफ्टी कर्मियों को भेजा। बताया जाता है कि इस आवास में मेवालाल चौधरी रहते हैं, वह खुद को कोयला इस्पात मजदूर संघ का नेता बताते हैं। घटना के संबंध में श्री चौधरी ने बताया कि घटना के समय वे आकाशकिनारी में थे। परिजनों से सूचना मिलने...