पूर्णिया, जनवरी 25 -- हरदा, एक संवाददाता। मरंगा पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में मरंगा थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि मरंगा थाना कांड संख्या 30/26 के नामजद आरोपी शेरशाह टोला मिल्की निवासी मो. मुस्लीम तथा हरदा बाजार निवासी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...