कौशाम्बी, मई 15 -- कोखराज थाना पुलिस ने एक ट्रक से 32 भैंस बरामद होने के मामले में आरोपी हैदर अली पुत्र असगर अली निवासी पुरानी बाजार, भरवारी और मो. अली निवासी कसारी-मसारी, धूमनगंज, प्रयागराज के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पर आरोप है कि ट्रक में अमानवीय तरीके से मवेशियों को लादकर ले जा रहे थे। इसके साथ ही पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...