गिरडीह, अगस्त 8 -- देवरी। देवरी थाना कांड संख्या 73/25 के तहत नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में फरार चल रहे दो नामजद अभियुक्तों ने गुरुवार को गिरिडीह कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया। देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने उक्त जानकारी दी। बताया कि छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने सात में से तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस द्वारा लगातार दबिश एवं छापेमारी के बाद घसकरीडीह के टंगपजवा टोला निवासी रमजान अंसारी सहित दो लोगों ने गुरुवार को गिरिडीह कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि पिछले दिनों दो नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में सात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...