लातेहार, दिसम्बर 3 -- चंदवा, प्रतिनिधि। पटना जिला के अथमलगोला थाना के चंदा गांव में चंदवा थाना पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है। मादक पदार्थ तस्करी मामले में वांछित दो आरोपियों के घरों पर पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया है। चंदवा थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चंदा गांव निवासी चंदन सिंह एवं ऋतिक सिंह, दोनों पिता मनोज सिंह उर्फ अशोक सिंह के विरुद्ध चंदवा थाना कांड संख्या 100/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर सुरक्षित रूप से चंदवा थाना परिसर में रखा गया है। चूंकि दोनों आरोपी मामले में फरार चल रहे हैं, इसलिए न्यायालय के निर्देश पर उनके घरों पर इश्तेहार चिपका कर सार्वजनिक रूप से इसकी सूचना दी गई है। पुलिस का कहना है कि...