हापुड़, सितम्बर 10 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र निवासी एक सीए ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसके नाम का दुरुपयोग कर झूठी शिकायतें करने, छवि धूमिल करने एवं जान-माल की हानि करने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी हर्ष अग्रवाल (सीए) ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि कुनाल सिंह और विशाल गहलौत ने मिलकर उनके नाम का दुरुपयोग किया है। भ्रामक व झूठी शिकातें दर्ज कराई। आरोपियों ने विभिन्न माध्यमों से उसकी सामाजिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई। इस षड्यंत्र का मुख्य उद्देश्य उसे वरिष्ठ एवं प्रभावशाली लोगों के समक्ष बदनाम करना और उसकी सामाजिक सुरक्षा एवं उसके जीवन को खतरे में डालना है। पीड़ित ने ...