एटा, जून 4 -- दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया। एक कार्यकत्री ने फर्जी कागज लगाकर नौकरी ले ली थी। शिकायत के बाद हुई जांच में इसकी पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई। दूसरी कार्यकत्री ने अपने क्षेत्र में राशन नहीं बांटा गया। विभागीय जांच में पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की जाएगी। बाल विकास परियोजना जैथरा के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र नगला चोखे पर मंजू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रुप में तैनात थी। नगला कड्डी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार की ओर से शिकायत की गई कि आंगनबाड़ी केन्द्र में तीन वर्षो से पोषाहार वितरण नहीं किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी की ओर से भौतिक सत्यापन कराया गया। जांच रिपोर्ट में पोषाहार ना बांटने के बारे में रिपोर्ट मिली। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू की सेवा समा...