चम्पावत, फरवरी 15 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत के दो अस्पताल से रेफर एक गर्भवती का हल्द्वानी डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सामान्य प्रसव हुआ है। महिला को पाटी पीएचसी और चम्पावत जिला अस्पताल से गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर किया गया था। चम्पावत जिले की एक गर्भवती का दो अस्पताल में सामान्य प्रसव नहीं हो सका। जबकि महिला ने हल्द्वानी एसटीएच में सामान्य प्रसव से बच्चे को जन्म दिया। पाटी ब्लॉक के गरसाड़ी निवासी प्रमोद जोशी ने बताया कि उसकी पत्नी 31 वर्षीय हेमा जोशी को बीते गुरुवार को प्रसव पीड़ा उठी। उसने पत्नी को पाटी अस्पताल में भर्ती कराया। बीते शुक्रवार को दिन में हेमा जोशी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। रात दस बजे बताया गया कि प्रसव पीड़ा नहीं उठ रही है, इसलिए हायर सेंटर रेफर करना पड़ेगा। बाद में उसे 108 वाहन के जरिए हल्द्वानी सुशीला तिवार...