कन्नौज, दिसम्बर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नवजात शिशुओं को होने वाली किसी भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत के लिए अब तत्काल बाहर नहीं भागना पड़ेगा। शासन के निर्देश पर नगर के सौ शैय्या अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को इसके लिए चिन्हित किया गया है। इन दोनों अस्पतालों में स्पोक्स हब मॉडल बनाया जा रहा है, ताकि नवजात को तत्काल बेहतर इलाज मिल सके। सौ शैय्या अस्पताल के सीएमएस डॉ.सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य महकमा नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है। यही कारण है कि अब छिबरामऊ में भी नवजात शिशुओं को त्वरित बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सौ शैय्या अस्पताल के साथ-साथ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चिन्हित किया गया है। इन दोनों अस्पतालों में स्पोक्स हब मॉडल बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस...