नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। राजधानी के परमानंद मल्टी-सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल (सिविल लाइन) और एनकेएस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल (गुलाबी बाग) के सर्वर हैक किए जाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह साइबर अटैक मंगलवार देर रात हुआ, जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने बुधवार को पुलिस को दी। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि मामले की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है, ताकि हैकिंग का स्रोत और जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाया जा सके। पुलिस के अनुसार, पहले अस्पताल प्रशासन को लगा कि सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी है, लेकिन जब आईटी विशेषज्ञों ने जांच की, तो स्पष्ट हुआ कि यह साइबर अटैक था। दोनों अस्पतालों के सर्वर हैक कर मरीजों का डाटा, प्रशासनिक और वित्तीय जानकारी तक पहुंच बनाई गई। घटना सामने आने के बाद अस्पताल प...