विकासनगर, जून 12 -- धर्मावाला में एमडीडीए से मानचित्र स्वीकृति किए बिना बन रहे एक आवासीय निर्माण को एमडीडीएम ने सील कर दिया। साथ ही विकासनगर के चिरंजीपुर और भीमावाल में भी दस बीघा भूमि पर किए गए प्लॉटिंग को भी एमडीडीए ने ध्वस्त कर दिया। तीनों मामले में एमडीडीए की ओर से नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद भी अवैध निर्माण और प्लॉटिंग का काम चल रहा था। एमडीडीए के सहायक अभिंयता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि धर्मावाला में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल के समीप बिना मानचित्र स्वीकृति किए आवासीय भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद व्यक्ति को नोटिस जारी कर निर्मााण कार्य रोकने को कहा गया था और सुनवाई के लिए बुलाया गया, लेकिन उसने न तो निर्माण कार्य रोका और नोटिस का जबाब दिया। जिसके बाद सचिव एमडीडीए के आदेश पर गुरुवार को ...