मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण बुढ़ाना रोड पर इन्डाना फैक्ट्री के सामने दो अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एमडीए की टीम ने जेसीबी से सीसी रोड को उखाड़ कर तहस नहस कर दिया। दो जगहों पर करीब 24 बीघा में एमडीए से बिना नक्शा स्वीकृत कराए कालोनी काटी जा रही थी। इस मामले में एमडीए की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध कालोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-4 में एमडीए की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के निर्देश पर शुक्रवार को अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता के खिलाफ अभियान चलाया गया। एमडीए की टीम ने बुढ़ाना रोड पर इन्डाना फैक्ट्री के सामने नरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, शिवकुमार पुत्रगण जयचन्द व नरेन्द्र कुमार पुत्र टीकाराम द्वारा स्थल- खसरा नं. 524 बुढाना रोड पर लगभग 20 बीघा एवं राजे...