मेरठ, मई 31 -- मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने शुक्रवार को परतापुर थाना क्षेत्र की दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह जानकारी प्रवर्तन अधिकारी निकेता सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रवर्तन दल ने एनएच-58 स्थित ज्ञान भारती कालेज के बराबर में विवके अग्रवाल द्वारा 15 हजार वर्गमीटर जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। इसके अलावा गांव पेपला में मुर्गी फार्म के निकट ओमपाल सिंह व परमेंद्र द्वारा 25 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कॉलोनाइजर के लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक नहीं चली। अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण का अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...