भदोही, फरवरी 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मनमाने ढंग से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालन करने वालों पर स्वास्थ विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। गत दिनों जांच में कमी मिलने पर स्वास्थ विभाग द्वारा दो संचालकों को नोटिस जारी कर दी गई है। सात दिन में कमी खत्म नहीं हुआ तो डीएम के आदेश पर जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बिना पंजीयन सेंटर संचालन करते जो भी मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। डीएम के निर्देश पर तीन माह में केंद्रों का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट नामित अधिकारियों द्वारा प्रेषित की जाएगी। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि दो अल्ट्रासाउंड संचालकों को नोटिस जारी की गई है। सात दिन में सुधार करते हुए कमियां खत्म नहीं की गई तो पुन: जांच कर कार्रवाई होना तय है। गत माह बार-बार आदेश का उलंघन करने पर एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का मशीन जब्त...