हाजीपुर, नवम्बर 10 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। एक घटना गोरौल-कटहरा मुख्य मार्ग के चांदपुरा गांव के निकट की है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को तत्क्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल ले गया। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। जख्मी महिला की पहचान थाना क्षेत्र के भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर गांव निवासी अनिल महतो की 50 वर्षीय पत्नी फुल कली देवी के रुप में हुई है। जख्मी महिला कटहरा से लौट रही थी और चांदपुरा गांव के निकट सामान खरीदने के लिये सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान पिकअप गाड़ी संख्या बीआर 06 जीसी- 1362 ने उसे जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया। वहीं दूस...