मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- दो अलग-अलग जगह हुए हादसों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रुस्तमनगर सहसपुर के बड़ी मस्जिद के रहने वाले अबू नसर पुत्र अब्दुल हसन ने मुकदमा दर्ज कराया कि तीन अक्टूबर को सबेरे 10 बजे वह रूस्तमनगर सहसपुर में मंदिर के सामने रिक्शा लेकर खड़े थे। तभी ई रिक्शा चालक रिंकू पुत्र रामसेवक निवासी काली मंदिर ने ई रिक्शा तेजी से चलाते हुए उनके पिता अब्दुल हसन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनके पिता की पसली में फैक्चर हो गया। ई रिक्शा चालक टक्कर मार कर फरार हो गया। जहां से अपने पिता को वह निजी अस्पताल में ले गए। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे मामले में जिला संभल के थाना बनियाठेर के गांव खेड़ा निवासी कल्याण सिंह पुत्र पूरन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि 31 अक्टूबर को शुक्रवार शाम 7 बजे उसका ...