औरैया, दिसम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। जनपद में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में कार की टक्कर से दो भाइयों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सौ शैय्या जिला अस्पताल चिचौली रेफर कर दिया गया। पहली घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। सूखमपुर गांव निवासी 25 वर्षीय गुड्डू पुत्र राम प्रवेश अपने घर में हो रही शादी के लिए कार्ड बांटने बुधवार शाम बाइक से औरैया होते हुए फफूंद थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर गांव जा रहा था। फफूंद मार्ग पर सेंगर नदी पुल पार करने के बाद बम्हौरी के सामने पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गुड्डू बाइक समेत सड़क पर गिर प...