मोतिहारी, मई 23 -- मेहसी निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर दामोदरपुर गांव के निकट एक ही समय मे दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मुज़फ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। घटना बुधवार देर संध्या की है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार दामोदरपुर गांव निवासी 75 वर्षीय महेंद्र राम दामोदरपुर गांव के निकट सड़क पार करने के क्रम में बाइक की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने मेहसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकत्सिक ने प्राथमिक उपचार के बाद मुज़फ्फरपुर रेफर कर दिया। वहीं बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाइक सवार संजीव कुमार पटना का रहने वाला है जो मोतिहारी से कम्पनी के मीटिंग से लौट रहा था। दूसरी घटना दामोदरपुर कट पर घटी है। दीपक कुमार नामक 30 ...