लोहरदगा, फरवरी 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के अमन चौक सेन्हा और भड़गांव बाजार के समीप दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छात्र सहित तीन घायल हो गए। बताया जाता है कि मैट्रिक की परीक्षा देकर लोहरदगा से घर लौट रहे छात्र का स्कूटी जेएच 08जी 1781 ने अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में खड़े ट्रक चालक को धक्का मार दिया। इससे चालक और छात्र गम्भीर रूप से घायल गए। जबकि दूसरा घटना में भड़गांव बाजार के समीप अनियंत्रित होकर टीवीएस मोटरसाइकिल जेएच 01एफ ई 5978 का चालक गिरकर जख्मी हो गया। तीनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मोटरसाइकिल चालक को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। पहला घटना में घायल की पहचान सेन्हा निवासी उस्मान अली के 40 वर्षीय पुत्र साकिर अंसारी और छात्र का पहचान इच...