गढ़वा, जून 2 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थानांतर्गत दो अलग-अलग जगहों हुए दुर्घटनाओं में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में केतार के सिंहपुर निवासी विनोद पासवान की पत्नी चमेली देवीऔर शिवकुमार पासवान के पुत्र सोनू पासवान के अलावा बरवाडीह निवासी फतूना बीवी शामिल हैं। पहली घटना भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ स्थित भगवान घाटी के पास घटी। सामने से आ रही वाहन देखकर असंतुलित होकर बाइक पलट जाने से चमेली देवी और सोनू पासवान घायल हो गए। घायलों को राहगीरों द्वारा भवनाथपुर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी घटना चपरी के मुसकैनी पहाड़ी के समीप घटी। जहां पर बरवाडीह निवासी फातिमा बीवी सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान भवनाथपुर से केतार की तरफ जा रहे बाइक चालक ने धक्का मार दिया। घायलावस्था में बाइक चालक ने महिला को भवनाथपुर सामुदायिक अस्पताल में भर...