रुद्रपुर, मई 10 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में 56.37 ग्राम स्मैक के साथ तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी ने स्मैक की तस्करी कर रहे कई और नामों के भी खुलासे किए हैं। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने टीम के साथ शुक्रवार की रात्रि गश्त के दौरान एक युवक को पकड़ा। उसके पास 48 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम कुलवन्त सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासी जोगीठेर प्रतापपुर बताया। कुलवंत ने गांव, नगला व पटिया में स्मैक तस्करों के नाम बताए हैं। जिनसे कुलवंत स्मैक खरीदकर लाता है। मध्य रात्रि में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इधर, दूसरी घटना में पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम जोगीठेर प्रतापपुर श्ममशान घाट के पास से महेंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी जोगीठेर प्रतापपुर के कब्जे से 8.37 ग्राम अवैध स्...