शामली, दिसम्बर 8 -- सोमवार को चौसाना बिजली उपकेन्द्र और जामा मस्जिद के पास रिजवान राणा के घेर में बिजली बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए विशेष पंजीकरण कैंप आयोजित किया गया। कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें एसडीओ, साहब सिंह के नेतृत्व में जेई आजम अकबर और टीजीटू रंजीत कुमार मौजूद रहे। अधिकांश उपभोक्ता योजना का लाभ लेने पहुंचे, लेकिन केवल वे पंजीकरण करा पाए जो 31 मार्च 2025 तक नेवर पेड श्रेणी में थे। 31 मार्च के बाद बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ता पंजीकरण में शामिल नहीं हो पाए और मायूस लौटे।एसडीओ साहब सिंह ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली बिल राहत योजना 2025-26 का दायरा बढ़ा दिया है। 1 अप्रैल 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच पहली बार भुगतान करने वाले उपभोक्ता भी योजना का लाभ उठा सकेंगे। पात्र उपभोक्ता 1...