रुडकी, जुलाई 16 -- क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक कावड़िए समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाओं में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें कांवड़िए गंभीर हालत के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है। बुधवार की सुबह संदीप राठी निवासी बूढ़पुर जट उत्तम शुगर मिल के फ्लाईओवर के नीचे से अपनी बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे। अचानक उनकी बाइक सड़क पर फिसल गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप को सरकारी अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया है। दूसरी घटना में दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर मंगलौर हाईवे के पास हुई। दिल्ली के मंगोलपुरी, लक्ष्मी नगर पार्क निवासी 40 वर्षीय नवीन कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में बाइक चला रहे थे। मंगलौर हा...