औरंगाबाद, अक्टूबर 29 -- रफीगंज-बराही मार्ग पर बौर-दनई गांव के बीच विशुनपुर गांव के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, भताड़ी गांव निवासी लालू यादव की पत्नी अपने एक वर्षीय पुत्र के साथ टोटो वाहन से रफीगंज आ रही थी। टोटो में अन्य लोग भी सवार थे। इसी दौरान विशुनपुर गांव के पास सड़क पर बने ठोकर से टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं। परिजन घायल बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सा पदाधिकारी धनंजय कुमार ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन शव को घर ले गए। मामले को लेकर रफीगंज और पौथू थानों के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर मतभेद रहा। रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने क...