लातेहार, फरवरी 19 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली सड़क दुर्घटना बालूमाथ हेरहंज मुख्य सड़क मार्ग स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय के समीप घटी। जहां एक अज्ञात वाहन ने बालूमाथ निवासी मो़ अफरोज को अपने चपेट में ले लिया। जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना बारियातू प्रखंड कार्यालय के समीप घटी। जहां टोटिहेसला गांव निवासी शत्रुघ्न लोहार अपना ननिहाल बारियातू के लाटूकश्मार गांव से होकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान प्रखंड कार्यालय के समीप अनियंत्रित होकर उसकी बाइक पलट गई। जिससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक ध्रुव कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनों घायल को...