सासाराम, मई 12 -- दावथ/तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग-डुमरांव मुख्य सड़क पर काव नदी के कवई पुल के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दावथ थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा। वहीं दूसरी ओर तिलौथू थाना क्षेत्र के कुशडिहरा गांव के एक किशोरी की इंद्रपुरी बराज के समीप औरंगाबाद जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना शनिवार देर शाम की बतायी जाती है। मलियाबाग-डुमरांव मुख्य सड़क पर हुए सड़क हादसे के संबंध में दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि शनिवार की देर रात लगभग एक बजे बक्सर जिले के रूप सागर गा...