लातेहार, जून 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में रविवार को दो बाइक चालक घायल हो गए। पहली सड़क दुर्घटना चेताग पेट्रोल पम्प के समीप घटी। जहां बालू गांव निवासी सरफुद्दीन खान अपने बाइक पर सवार होकर कुछ आवश्यक कार्य के लिए बालूमाथ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान नेताजी पेट्रोल पम्प के समीप पालतू जानवर बचाने के क्रम में बाइक से अनियंत्रित होकर वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दूसरी घटना बालूमाथ हेरहंज मार्ग के बनियों पुल के पास घटी। जहां रोहन गांव निवासी सरफुद्दीन अंसारी अपने बाइक में सवार होकर बालूमाथ की ओर आ रहा थे। इसी दौरान बनियों पुल के पास अनियंत्रित होकर बाईक से गिरकर घायल हो गया। दोनों घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्...