गिरडीह, नवम्बर 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक प्राथमिकी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुफंदी निवासी बहादुर दास की शिकायत पर दर्ज की गयी है। उनका कहना है कि उनका पुत्र पीयूष कुमार एवं साला का पुत्र पवन कुमार दास बाइक से सूर्याही पर्व मनाने उनकी बहन के घर खुद्दीसार जा रहा था। इसी दौरान काला पत्थर के पास एक मारूति वैन ने धक्का मार दिया। घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गये। दोनों का इलाज धनबाद में चल रहा है। प्राथमिकी में ओमनी चालक को अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरी प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरकट्टा निवासी बैजनाथ तुरी के फर्द बयान पर दर्ज की गई है। दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरकट्टा गांव के पास ऑटो पलट गया था। इस घटना में ऑटो पर बैठे बैजनाथ के म...