बांका, नवम्बर 22 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन प्रखंड क्षेत्र के लीलातरी रजौन मार्ग पर भूसिया गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो बाइक सवार जख्मी हो गए। दोनों बाइक सवार 18 वर्ष से कम उम्र के ही थे। बताया जा रहा है कि भूसिया ग्राम निवासी मुंगेरी पासवान के पुत्र शुभम कुमार एवं उदय पासवान का भांजा पंकज पासवान बाइक से रजौन की ओर आ रहे थे, इस दौरान घुमावदार सड़क रहने की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों जख्मी हो गए। वहीं दूसरी ओर लीलातरी निवासी महेश साह के पुत्र पंकज साह साइकिल से अपने गांव से रजौन की ओर आ रहे थे इसी बीच अम्बा बांध स्थित पीर बाबा स्थान के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक रजौन थाना क्षेत्र के चकसफिया निवासी अनिल साह के पुत्र पंकज साह ने धक्का मार दिया। दोनों ही सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। चार...