बांका, सितम्बर 27 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को घटी सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पहली घटना कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर आरपाथर के पास की है। जहां दो बाईक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी में थाना क्षेत्र के गड़ूड़ा निवासी बैजू यादव का पुत्र गुजा यादव, चंद्रिका यादव का पुत्र प्रधान कुमार एवं दर्वेपट्टी निवासी शंकर ठाकुर का पुत्र पंडित ठाकुर शामिल है। जानकारी के अनुसार गुजा एवं बैजू एक बाईक पर सवार होकर घर से कटोरिया बाजार आ रहे थे। जबकि पंडित ठाकुर बाईक द्वारा घर से रिखिया राजदह जा रहा था। इसी दौरान आरपाथर मोड़ के पास दोनों बाईक की आमने सामने टक्कर हो गई।जिससे तीनों सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। वहीं दूसरी घटना बाजार के बेलौनी रोड की है।...