सराईकेला, नवम्बर 10 -- सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला थाना अंतर्गत घटी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कुचाई प्रखंड के गालूडीह निवासी सोना बांकिरा (50), सुनील बांकिरा (48), गम्हरिया प्रखंड के उजियाड़पुर निवासी नंदू नायक (40) के साथ दो अन्य वनविहार नायक (49) और आशीष नायक (45) शामिल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर कुदरसाई के समीप की है। घटना में सोना बांकिरा और सुनील बांकिरा आपस में चाचा-भतीजा हैं दोनों गम्हरिया के बास्कोनगर में रह कर काम करते हैं। वे दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर मेला देखने के लिए चाईबासा की ओर गए थे। वापसी के दौरान ...