लातेहार, अक्टूबर 21 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में रविवार शाम एवं सोमवार को हुए दो अलग अलग सड़क हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया। पहली घटना बालूमाथ चंदवा मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मकईयाटांड़ निवासी मो. नजीर तथा संदीप यादव घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने उनका इलाज किया। लेकिन मो. नजीर की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर किया गया। बताया गया कि उसे हाथ-पैर में गंभीर चोट के साथ आंतरिक चोटें भी आई हैं। दोनों युवक बालूमाथ बाजार की ओर आ रहे थे,तभी व...