संभल, फरवरी 13 -- दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें महिल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना बनियाठेर के गांव अकरौली निवासी खेमपाल और किशनपाल बुधवार की सुबह चंदौसी काम पर आ रहे थे। दोनों ही शहर में पेंटर का काम करते है। बाइक सवार दोनों युवक जब बनियाखेड़ा प्रथमा बैंक स्थित पुलिया के पास पहुंचते तो सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। दोनों को एंबुलेंस से चंदौसी अस्पताल लाया। जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। वहीं बुधवार शाम की शाम छह बजे थाना बिलारी के गांव देवरी निवासी वीरवती अपने भतीजे नवल के साथ बाइक से चंदौसी दवा लेने आ रही थी। गांव कोकावास- नवादा के पास बाइक ब्रेकर आने से महिला नीचे...