रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुर। जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने शहर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उप जिलाधिकारी रुद्रपुर मनीष बिष्ट को जांच अधिकारी नामित किया है। पहली घटना 3 फरवरी 2025 की है। पुरानी तहसील के सामने वादी के पुत्र आकाश कुमार की कार संख्या यूके-06-टीबी-2778 को रुद्रपुर की ओर से आ रही एक बस संख्या यूपी-22-एटी-0758 ने तेज और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल आकाश को राहगीरों की मदद से मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना 6 फरवरी को परशुराम तिराहा, फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुई। कार संख्या यूके-06-क्यू-3938 के चालक ने सामने से आ रहे ऑटो संख्या यूके-06-टीए-4236 को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो च...