शामली, अक्टूबर 6 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में एक की मौत हो गई। जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। जबकि, मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहला हादसा शनिवार देर रात्रि शहर के कैराना रोड स्थित गांव ऐरटी के निकट हुआ। हरियाणा के जनपद पानीपत के मॉडल टाउन निवासी करीब छह श्रद्धालु जतिन, अनिकेत, राजन, शिवम और दीपक अपनी कार में सवार होकर हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वह कैराना रोड स्थित गांव ऐरटी के निकट पहुंचे तो इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे से कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर शहर कोतवाली ...