बदायूं, अक्टूबर 25 -- बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गंभीर मारपीट की दो घटनाएं सामने आई हैं। किशनवीर ने पुलिस को बताया कि 20 अक्तूबर की शाम करीब 5 बजे सुरेश, रघुनाथ, भुवनेश, सुरेंद्र और प्रेमपाल पुत्र केदारी ने उनके घर घुसकर उनकी मां सुख देवी पर लाठी-डंडे और लात-घूसों से हमला किया। हमले में उनकी मां के हाथ, दांत और आंख में गंभीर चोटें आईं। घटना को देखते हुए गांव के लोग बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने गालियां दीं और पथराव भी किया। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के समसपुर मलिक फत्ता में 12 अक्टूबर को हुई। यहां की रहने वाली कमलेश पत्नी जबाहरलाल को उपले पाथने जाते समय अशोक, नंदलाल पुत्र बलवीर, नरसी और मुकेश पुत्र नंदलाल ने पुरानी रंजिश के चलते लात-घूंसों से हमला किया। जिससे उनकी कमर में चोटें आईं और गांव वालों ने बमुश्किल बचाया। दोन...