साहिबगंज, जुलाई 3 -- राजमहल, प्रतिनिधि राधानगर थाना क्षेत्र की राधा नगर गांव में बीते बुधवार की रात आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सुदाम चौधरी (39), और जयंती देवी (28) का पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें दोनों घायल हो गया। वहीं राधा नगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज गांव निवासी बेलाल शेख (45) का भी पड़ोसी के साथ आपसी विवाद में हुए मारपीट में घायल हो गया। सभी को अपने अपने परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया गया। ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर कलीमुद्दीन ने बताया कि दोनों घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...